The Wedding Entry Gate : Colorchallenge Tuesday Orange

The Wedding Entry Gate : Colorchallenge Tuesday Orange

Orange11.jpg

यह एक बहुत ही बड़ा/विशाल विवाह उत्सव का स्वागत द्वार (Entry Gate) है । इसको देखते ही मन प्रफुल्लित हो जाता है और सोचने लग जाता है कि पूरी शादी की तैयारी कितनी कितनी जोरदार होगी । जब उसका आगाज ही इतना अच्छा है ।

इस स्वागत द्वार की सजावट में लाल (Red) और नारंगी (Orange) रंग का मिश्रण कितने बढ़िया तरीके से किया है कि पता ही नहीं चल रहा है और तो ओर ये कलर भारतीय विवाह के मुख्य रंग भी है । स्वागत द्वार के ऊपर लगी कलाकृति (props) भी बहुत ही व्यवस्थित व सुन्दर लग रही है । इसे देखकर राजमहल के द्वार की कल्पना मन में सहज ही हो जाती है , क्योंकि सजावट के साथ दो प्रहरी भी तो एकदम तैयार मुद्रा में खड़े है ।

क्या आपका इस/ऐसे विवाह उत्सव में जाने का मन नहीं होता है ? मेरा तो मन बहुत ही होता है बस वहां का निमंत्रण (invitation) मिलना चाहिए । ऐसी जगह जाने से एक तो सबसे मिलना हो जाता है और पेट भी बहुत है अच्छे- अच्छे व्यंजनों से भर कर तृप्त हो जाता है । तो फिर देर किस बात की है नए कपड़े पहनकर तैयार हो जाइये, और पहुंचिए । मैं जितना आपको वहां पहुँचा सकता था, पहुँचा दिया है । बाकी सब तो अब आपको ही करना है ।

Orange14.jpg

Orange12.jpg

Orange13.jpg

मेरी और भी पोस्ट से आप यहां की सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों के विवाह में इस्तेमाल करना चाहे । यही आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा । तो ये लीजिये जुड़ाव :

  1. @mehta/wedding-stage-decor-colorchallenge-monday-red
  2. @mehta/indian-wedding-decoration-colorchallenge-sunday-purple
  3. @mehta/indian-wedding-decoration-colorchallenge-saturday-indigo

Wedding Gate Steeming

Footer mehta.gif

H2
H3
H4
Upload from PC
Video gallery
3 columns
2 columns
1 column
13 Comments