Flaggy - Statue of Christ the Redeemer - Mount Abu : Outing Travel Series #5

Flaggy - Statue of Christ the Redeemer - Mount Abu : Outing Travel Series #5

Flaggy04.jpg

Flaggy के साथ मेरी सेल्फी । यह Christ the Redeemer statue जो Rio de Janerieo, Brazil में है कि एक छोटी कॉपी की गई है ।

मेरे माउंट आबू की यात्रा के समय, मुझे @xyzashu के साथ "Flaggy - Statue of Christ the Redeemer" जाने का मौका मिला । हमने मिलकर वहां जाने का सोचा और google map की सहायता से यहां पहुँचने के लिए चल दिये । यहाँ जाने के लिए पहाड़ी रास्ता है जो आसानी से हमें नहीं मिल पाया । हम map की सहायता से उस पहाड़ी की नीचे तो पहुँच गए परन्तु वहां जाने का रास्ता हमें नहीं मिला । इसका कारण यह है कि वहां अब ज्यादा सैलानी नहीं जाते है और जो जाने का सही रास्ता है वो एक माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट में से होकर जाता है और हमें किसी ने बताया कि वहां से जाना मना है । वहां जाने के लिए एक दूसरा रास्ता है जो उस इंस्टीट्यूट के पास से होकर जाता है । रास्ता बताने के लिए पहाड़ी पर तीर के निशान लगा रखे है ताकि कोई रास्ता ना भटक जाए ।

हमने उस सुनसान पहाड़ी रास्ते पर जाने का सोचा और कुछ देर ढूँढने के बाद वो रास्ता हमें मिल ही गया । हमने चढ़ना शुरू कर दिया, पर चढ़ते-चढ़ते, ये क्या हम पहुँच तो कही और गए । फिर इधर-उधर देखा तो पाया कि दूर एक जगह Flaggy दिखा रहा था । परन्तु ये जगह भी शानदार थी क्योंकि इस ऊंचाई पर बहुत ही मजेदार हवा चल रही थी । हमने कुछ देर यहां रूककर आराम किया ओर फिर Flaggy पर जाने का निश्चय किया ।

हम कुछ देर की ओर मेहनत के बाद आख़िरकार वहां पहुँच ही गए । इसके लिए हमें एक गाइड जो बाद में दोस्त बन गए मिल गए थे, जिन्होंने हमें वहां पहुँचने के लिए मदद की । कुछ भी हो Flaggy पहुँचने की यात्रा बहुत ही मजेदार थी ।

Flaggy ढूंढते-ढूंढते एक बहुत ही आन्दमय, अनजान जगह पर :

Flaggy02.jpg

इस अनजान जगह से Flaggy की फोटो
Flaggy01.jpg

आखिर में Flaggy पर पहुँचने पर फोटो
Flaggy03.jpg

आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :

  1. @mehta/nakki-lake-mount-abu-outing-travel-series-4
  2. @mehta/toad-rock-mount-abu-outing-travel-series-3
  3. @mehta/ranakpur-temple-outing-travel-series-2

Enjoy Steeming with Flaggy

Footer mehta.gif

H2
H3
H4
Upload from PC
Video gallery
3 columns
2 columns
1 column
12 Comments