HF 21 : My Opinion : Witness Share
हार्ड फोर्क (HF) क्या है ?
मेरी समझ में, जब blockchain के मुख्य protocol या code में कोई बदलाव होता है तो होने वाली घटना को यहां हार्ड फोर्क (HF) कहते है । यह तभी होता है जब blockchain में कोई बदलाव होता है । यहां steemit पर जब 20 witness में से 17 witness इसको मान लेते है तो इसको प्रभावी रूप से चालू कर दिया जाता है और पुराना code बंद करके नया code blockchain पर काम करने लग जाता है । अभी तक 20 HF लागु हो चुके है और ये 21 वां HF है । इसके बारे में अभी बातें चल रही है कि क्या होना है और क्या नहीं । अभी तक ये लागु नहीं हुआ है ।
यदि आप भी इसके बारे में अपनी राय रखना चाहे तो एक पोस्ट के माध्यम से कह सकते है ।
HF 21 का विवरण
इस HF 21 में दो बातें मुख्य रूप से है । पहली SPS (Steem Proposal System) और दूसरी EIP (Economic Improvements Proposal)। मतलब यदि आप steem पर कुछ सुझाव देकर लागु करना चाहो तो उसके लिए जो काम करना होगा, उसके लिए आपको राशि उपलब्ध कराई जाएगी, यदि इसके लिए वो समहत होंगे तो । इसे SPS कह रहे है । और दूसरा है EIP, जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है कि steemit पर जो कुछ अर्थशास्त्र से सम्बंधित बदलाव है वो इसमें आ रहे है ।
1. steemDAO / SPS
ये प्रणाली सुझाने वाले @blocktrades है । अभी steemit ने 50k $ @blocktrades को steemDAO बनाने के लिए दिये है । ये तो सिर्फ अभी के लिए है लम्बे समय के में इसके लिए अलग से निधि (fund) रखा गया है । यह reward pool का 10% होगा (जो पूरी मुद्रास्फीति का होगा)।
2. EIP
इसमें तीन बातें मुख्य रूप से है
- A convergent linear rewards curve
- अलग से downvote का mana pool
- लेखक (Author) और Curation reward को बराबर करना (50% / 50% for Author and Curation Reward)
मै इसे मोटे रूप में कैसे समझता हूँ आप सभी को बताने की कोशिश करता हूँ :
पहले बिन्दु से लगभग सभी को उसके upvoting के हिसाब से rewards मिलेंगे । जो उस curve (वक्र) के हिसाब से कम-ज्यादा होगा । जो steemians ज्यादा गणना करते है उनके लिए कुछ बदलाव हो सकता है आम steemians को इससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा ।
इसमें यह होगा कि यदि आप किसी को dounvote करना चाहो, तो एक सीमा तक आप यदि downvote करोगे तो आपका voting mana कम नहीं होगा । यदि उस सीमा से ज्यादा करेंगे तो फिर voting mana कम होगा । अभी तक ये होता है कि आप जैसे ही downvote करते हो, तो आपका voting mana कम हो जाता है । इससे होगा क्या कि steemians अधिक से अधिक downvote करने लग जायेंगे, जो अभी mana कम होने के डर से नहीं कर रहे है ।
इससे steemit पर क्या असर होता है देखने वाली बात है । देखते है क्या होता है ।इसमें पोस्ट लिखने वाले और पोस्ट को upvote करने वाले दोनों steemians को बराबर rewards देने का प्रावधान है । ये भी ठीक है इससे मुझे लगता है कि steem में invester कुछ बढ़ जाने चाहिए । क्योंकि अब SP (steem power) से upvote करने पर मिलने वाला लाभ दुगना हो जाएगा । जो कि किसी भी steem investor के लिए अच्छी बात है ।
अब आप देखिए कि पहले और अब की मुद्रास्फीति के बटवारे में क्या बदलाव होने वाले है । इसे समझने के लिए इस ग्राफ से समझने की कोशिश कीजिए । यह संख्याएँ सिर्फ एक लगभग है आपको समझाने के लिए, हकीकत में कुछ थोड़ा अलग हो सकता है ।
पहले
अब
मेरे विचार इस HF 21 पर
मेरी समझ से ये जो content pool को 10% कम करके, जो SPS के लिए 10% निकला है वो पूरी तरह से गलत है । क्योंकि इसमें wintness का भी योगदान होना चाहिए । इसके मुख्य कारण है :
- क्या पोस्ट लेखक और उसको upvote करने वाले ही, SPS के लिए जिम्मेदार है ?
- क्या witness का कोई भी योगदान उसमे नहीं होना चाहिए ?
- क्या witness का कुछ हिस्सा कम होने से HF 21 लागु नहीं हो पाएगा ? क्योंकि वे नाराज हो जाएंगे, तो HF 21 को स्वीकार नहीं करेंगे, इस डर से steemit ने उनका हिस्सा reward पूल में से कम नहीं किया है ।
- वैसे भी इस SPS pool का ज्यादातर हिस्सा, ये witness लोग ही ले जाने वाले है । बाकि तो कुछ ही steemians होंगे, जो इस SPS pool का कुछ छोटा सा हिस्सा ही ले पाएंगे । क्योंकी आम steemians इतनी technical चीजे कम ही जानता है तो वो इसका फायदा कैसे उठा पाएगा ।
- क्या कुछ हिस्सा interest पार्ट में से लेना सही नहीं रहेगा ?
शेष सभी बदलाव तो ठीक ही लगते है, देखना पड़ेगा आगे क्या होता है ।
The translation of my thoughts using Google Tools in english language
My thoughts on this HF 21
By my understanding, the content pool which reduced 10%, which is 10% for SPS, is completely wrong. Because it should also contribute wintness. The main reason for this is:
- Is the post writer & curator responsible for the complete SPS?
- Should not any contribution in SPS of witness be there?
- Will the HF 21 apply due to a reduced part of the witness? Because they will get annoyed, then HF 21 will not accept, from this fear steemit has not reduced their part in the reward pool.
- Anyway, most of the SPS pool, these witnesses are going to take. However, there will be only a few steemians, who can take only a small part of this SPS pool. Because the common steemians didn't know technical things, then how will they be able to take advantage of it.
- Is we take SPS some part from the interest part?
All the other changes are correct, we have to see what happens next
HF 21 के बारे में ज्यादा जानने के लिए इन पोस्ट को आप पढ़ सकते है , परन्तु ये सब अंग्रेजी भाषा में है ।
- @justineh/normie-talk-hf21-explained-sps-eip-what-it-is-and-what-happens-next
- @steemitblog/hf21-sps-and-eip-explained
आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :
- @mehta/flaggy-statue-of-christ-the-redeemer-mount-abu-outing-travel-series-5
- @mehta/nakki-lake-mount-abu-outing-travel-series-4
- @mehta/toad-rock-mount-abu-outing-travel-series-3