Gallery and Entry Gate Decoration in Wedding

आज भारतीय विवाह समारोह में प्रयोग में लिए जाने वाले प्रवेश द्वार (Entry Gate) और उसके साथ जो विवाह समारोह में जाने के लिए जो रास्ता, जिसे गैलेरी (Gallery) भी कहते है प्रस्तुत कर रहा हूँ । चित्र भी इसी क्रम में डाले है । इन्हें सजाने के लिए cut-out और फूलों को उपयोग में लिया गया है । सफेद रंग के पर्दों के साथ प्रकाश के प्रयोग से सजावट अति-सुन्दर लग रही है ।
हमारे यहां इस तरह की सजावट शादी के समारोह में बड़ी ही सामान्य है, बस अन्तर इतना ही होता है कि सजावट करने का तरीका तरह-तरह का होता है । आपके यहां विवाह में किस तरह की सजावट होती है ? क्या आप भी इस तरह की सजावट को पसंद करते है ? आप अपने उत्तर सुझाव पेटी (comment box) में लिख सकते है । मुझे आपके comments का इंतजार रहेगा ।





आप सभी मेरी और भी पोस्ट से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव और पसंद कर लीजिए :
- @mehta/indian-wedding-decor-colorchallenge-thursday-green-part-1
- @mehta/5u8drp-wedding-stage-decor-colorchallenge-wednesday-yellow
- @mehta/the-wedding-entry-gate-colorchallenge-tuesday-orange
Gallery with Entry Gate in Wedding Steeming
