Indian Wedding Stage on Film Theme

आज का मंच विशेष तौर पर फिल्म की थीम पर बना हुआ है । इसके दिन और रात दोनों में लिए गए फोटो आपके आंकलन के लिए यहां दिये गए है । यह परिवार फ़िल्मी दुनिया में ज्यादा ही रहता है इसलिए इन्होनें इस थीम को चुना है । यह भी एक मध्यम वर्गीय परिवार की शादी का ही विवाह मंच है । इस मंच पर ज्यादा कुछ सजावट नहीं की हुई है बस कुछ हट कर है मंच । आजकल लोगों को कुछ हट कर किया हुआ ही ज्यादा पसंद आता है ।
इस तरह की थीम पर बने हुए मंच ओर दूसरी शादियों के काम में नहीं आ पाते है क्योंकि सभी लोग ऐसा मंच लगाना नहीं चाहते है क्योंकि ये कुछ कीमत में भी दुसरे सामान्य मंचो से महंगा रहता है । और डेकोरेटर भी इसलिए इसकी सारी कीमत एक बार में ही ले लेते है ।


इसी विवाह के मंच के दिन में लिए गए फोटो आपके लिए प्रेषित है ।



आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव (wedding celebration) में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं (no objection) होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friend's) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :
- @mehta/love-theme-wedding-stage-represents-love
- @mehta/monday-colorchallenge-red-wedding-reception-stage
- @mehta/entry-gate-and-gallery-in-wedding-colorchallenge-sunday-purple
फ़िल्मी थीम पर आधारित मंच की Steeming
