Entry Gate & Gallery in Wedding : Colorchallenge Sunday Purple

आपके लिए प्रदर्शित इन चित्रों में आज विवाह का प्रवेश द्वार और गैलरी है । इस सजावट की विशेषता यह है कि इसमें गोल और वर्ग की आकृतिया का प्रयोग किया गया है और रोशनी की लिए बैंगनी (Purple) रंग का इस्तेमाल कर रहे है । इस विवाह के प्रवेश द्वार से समारोह के स्थल तक जाने का रास्ते की पूरी सज्जा का नजारा आपके लिए क्रमबद्ध तरीके से पेश किया है ।
यह एक उच्च मध्यमवर्गीय परिवार के द्वारा कराई गई विवाह उत्सव की सजावट है । मुझे उम्मीद है आपको यह सज्जा कुछ अलग हट कर लगेगी और पसंद भी आएगी ।








आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव (wedding celebration) में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं (no objection) होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friend's) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :
- @mehta/wedding-stage-colorchallenge-indigo-saturday
- @mehta/wedding-stage-colorchallenge-friday-sky-blue
- @mehta/indian-wedding-decor-colorchallenge-thursday-green-part-4
विवाह में प्रवेश द्वार और गैलरी की Steeming
