Indian Wedding Decor : Colorchallenge Thursday Green : Part #4

आपने इस विवाह समारोह से जुडी तीन पोस्ट प्रत्येक पिछले गुरुवारों को देखी ही होंगी । आज उसी सजावट के रात्रि में लिए फोटो है । इन चित्रों में रोशनी से सजावट का नजारा एक बदल सा गया है । आप नीचे फोटो में प्रवेश द्वार और समारोह के रास्ते पे की सजावट को अच्छे से देख सकते है । आपको सभी फोटो एकदम अलग ही लगेगी ।
भगवान गणेश जी के आगे की गई सजावट देखते ही बनती है जिसमे फूलों के पत्तियों के साथ दीपक शानदार लग रहे है । और शाही ताड़ के पेड़ पे रोशनी के तो क्या कहने । और लटकते दीपक भी मनमोहक लग रहे है ।
इस विवाह से जुडी पिछली post के जुडाव यहाँ नीचे दिये गए है, जिससे आप इस विवाह की सज्जा के बारे में ज्यादा जान सकते है । जिसमे दिन व रात्रि में लिए गए चित्र है ।
- @mehta/indian-wedding-decor-colorchallenge-thursday-green-part-3
- @mehta/indian-wedding-decor-colorchallenge-thursday-green-part-2
- @mehta/indian-wedding-decor-colorchallenge-thursday-green-part-1








आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friends) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :
- @mehta/3bbhy-wedding-entry-gate-colorchallenge-yellow-wednesday
- @mehta/wedding-reception-stage-tuesday-colorchallenge-orange
- @mehta/6hrqkx-wedding-stage-colorchallenge-red-monday
विवाह में संगीत संध्या सजावट की Steeming
