Wedding Stage : Colorchallenge Red Monday

लाल रंग के रंग से रंगी विवाह उत्सव की सजावट का दृश्य आपके आकलन के लिए यहाँ प्रस्तुत है । विवाह के मंच पर ज्यादातर सजावट तो जालीनुमा चीजों से है परन्तु मंच के आगे की तरफ प्राकृतिक हरे रंग के पौधे गमलों में रखे गए है । विवाह में लाल रंग की सजावट बड़ी ही रोमांटिक और उत्साहित करने वाली लगती है । इस विवाह समारोह में मेहमानों के बैठने के लिए रखी गई कुर्सियाँ और सोफों पर लाल रंग का कवर चठाया गया है । जो बहुत ही सुंदर प्रतीत हो रहा है ।
यह एक सामान्य से विवाह उत्सव का मंच है जो एक मध्यमवर्गीय परिवार अपनी शादी में लगवाता है । हो सकता है ये मंच आपको उतना आकर्षित करने वाला न लगे पर यहाँ इस तरह के मंच शादियों में प्रयोग किये जाते है । पसंद सबकी अपनी - अपनी है ।




आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव (wedding celebration) में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं (no objection) होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friend's) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :
- @mehta/wedding-entry-gate-with-pathway-decor-colorchallenge-sunday-purple
- @mehta/wedding-stage-colorchallenge-saturday-indigo
- @mehta/indoor-wedding-dinner-colorchallenge-friday-sky-blue
विवाह के मंच की Steeming
