Indoor Wedding Dinner : Colorchallenge Friday Sky-Blue

विवाह समारोह की कड़ी में आज आप सभी steemians के लिए शादी समारोह में होने वाले रात्रिभोज की तस्वीरें है । इन चित्रों में आपको नीला आसमानी रंग बहुतायत से दिखेगा । यही वजह है जिसके कारण आज ये चित्र आपके नजीर के लिए पेश किये है । आज की रंगस्पर्धा का रंग भी नीला आसमानी है ।
इन चित्रों को देखकर आप समझ ही गए है कि यह एक पांच सितारा होटल का खाना है । इसलिए इसमें आपको बहुत कुछ अलग नहीं नज़र आएगा । बस विशेष यह है कि यह विवाह समारोह का है । इसके बारे में कुछ और न लिखते हुए इसे पोस्ट को बस यही समाप्त करते है ।





आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव (wedding celebration) में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं (no objection) होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friend's) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :
- @mehta/indian-wedding-decor-colorchallenge-thursday-green-part-3
- @mehta/wedding-stage-decor-colorchallenge-yellow-wednesday
- @mehta/wedding-entry-gate-with-gallery-decor-orange
Wedding Dinner Arrangement Steeming
