Butterfly Theme : Birthday Celebration - India
जन्मदिन मनाने के लिए भी आजकल बड़े-बड़े आयोजन किये जाते है । उसी क्रम में आज मैं आपके लिए तितली की थीम (Butterfly Theme) पर मनाये गए पहले जन्मदिन समारोह (Birthday Celebration) की सजावट आपके लिए लाया हूँ । आप देख रहे है कि तितली का स्वागत मंच कितना सुन्दर और आकर्षक बनाया गया है जिसे देखते ही मुँह से निकल पड़े "भाई वाह ! क्या बात है "। आप पायेंगे की इस सजावट में कोई कमी नहीं रखी गई है । फिर भी हो सकता है कि किसी को पसंद न भी आये, अब ये तो सब अपनी पसंद पर निर्भर है ।
मैं आज पहली बार @neoxian #neoxian टैग का प्रयोग कर रहा हूँ । आप चाहे तो आप भी कर सकते है इससे आप को steem के अलावा कुछ अतिरिक्त टोकन NEOXAG भी मिल जाएंगे । और आप इसे इकठठा कर steem-engine पर बेच कर कुछ अतिरिक्त आय कर सकते है ।
तो आप इस पोस्ट का आनन्द लीजिये और मैं अपने steeming का आनन्द लेता हूँ । फिर अगली पोस्ट पर मिलेंगे ।
आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । आप चाहे तो उन सजावटो का उपयोग अपने मांगलिक कार्यक्रमों में कर सकते है मुझे कोई भी आपत्ति नहीं है । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :
- @mehta/indian-wedding-entry-gate-crown
- @mehta/what-is-this-chinese-gift-do-you-know
- @mehta/gold-us-fed-and-indian-rupees-relation