Gold, US Fed & Indian Rupees Relation
आजकल जबसे US Fed के मुखिया Powell ने ब्याज (Interest rate) को कम करने सम्भावना की बात कही है, तब से भारतीय रुपया और सोने में मजबूती चालू है । सोने के भाव आज 950 रूपये के करीब बढ़ कर 36,000 रूपये पर 10 ग्राम हो गए है । साथ ही साथ रुपया भी 11 महीने के उच्चतम् स्तर 68.30 पर पहुँच गया है ।
अब ये अच्छी बात है ख़राब । यह तो अलग- अलग प्रकार के लोगों के लिए अलग- अलग होती है । कुछ इसे बढ़िया कहेंगे और कुछ इसे ख़राब कहेंगे । यह तो सबके अपने-अपने फायदे और नुकसान से हिसाब से होता है ।
इन दोनों के भावों में एक साथ बढ़ोतरी होने का कारण कुछ ओर नहीं यह US Fed की सम्भावित रेट कट होना ही है ।मैं तो मानता हूँ की चलो अच्छा ही है कि सोने और रूपये दोनों बढ़ गए है । कुछ तो हलचल हो रही है और वो भी अच्छी तरफ ही है वरना steem के तो हाल बुरे हो रखे है । पता नहीं इसमें जान कब आएगी ?
आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । आप चाहे तो उन सजावटो का उपयोग अपने मांगलिक कार्यक्रमों में कर सकते है मुझे कोई भी आपत्ति नहीं है । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :
- @mehta/four-theories-behind-moon-s-origin-isro-tweets
- @mehta/now-steem-on-indian-exchange-wazirx
- @mehta/starting-of-mansoon-in-udaipur-pratap-park