Now Steem on Indian Exchange - WazirX

Now Steem on Indian Exchange - WazirX

wazirx.jpg

आज सुबह ही मुझे @Indiaunited Discord सर्वर पर @jatinhota के सन्देश से यह पता चला की steem cryptocurrency जिस पर मैं बहुत समय से active हूँ, वह WazirX पर list हो गई है । तो पढ़कर बहुत ही अच्छा लगा । लगा चलो कुछ तो भारत में अच्छा हो रहा है और वह भी steem को लेकर, तो ठीक है । अब तो steem जमा (Deposit) और निकलने (Withdrawal) में सभी भारतीय लोगों को आसानी हो जाएगी । मैं बहुत समय से wazirx भी use कर रहा था । इसलिए ख़ुशी तो दुगनी तो होनी ही थी । यदि आपका wazirx पर अकाउंट नहीं है और आप अकाउंट खोलना चाहते है तो आप मेरा referral link काम में ले सकते है । मेरा referral link है ।

सुबह मुझे क्या पता था कि आज ही मैं steem खरीदने के लिए काम में ले लूँगा । जैसे ही शाम को मैंने steem खरीदने के लिए कोशिश की तो पता चला कि wazirx ने steem deposite और withdrawal अभी बंद कर रखे है । तो मुझे थोड़ा दुःख हुआ । परन्तु संतोष भी हुआ कि चलो कोई बात नहीं जब इतना हुआ है, तो कुछ दिनों में ये भी चालू हो जाएगा । अभी यहाँ कुछ volume कम है, पर उम्मीद है धीरे-धीरे बढ़ जाएंगे । अभी आप यहाँ STEEM/USDT pair में treading कर सकते हो ।

मैंने तो अपना काम P2P पर रूपये से USDT लेकर और फिर उससे BTC लेकर binance पर भेज दिये । और उसके बाद binance से steem ले लिए है । अभी तो मेरा काम तो हो गया पर उम्मीद है अगली बार मैं wazirx पर ही steem deposite करके रूपये अपने अकाउंट में ले पाउँगा ।

आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । आप चाहे तो उन सजावटो का उपयोग अपने मांगलिक कार्यक्रमों में कर सकते है मुझे कोई भी आपत्ति नहीं है । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :

  1. @mehta/starting-of-mansoon-in-udaipur-pratap-park
  2. @mehta/steem-still-sitting-on-the-above-support-line-at-0-34usd
  3. @mehta/how-steem-price-will-rise-mehta

Love Indian Crypto Steeming

Footer mehta.gif

H2
H3
H4
Upload from PC
Video gallery
3 columns
2 columns
1 column
12 Comments