Indian Wedding Stage Decor : Lotus Theme

Indian Wedding Stage Decor : Lotus Theme

lotus04.jpg

भारत में विवाह समारोह का इंतजाम बढ़-चढ़ कर करने का शुरू से ही चलन है । इसमें अमीर लोगों द्वार बहुत ही पैसा पानी की तरह बहाया/खर्च किया जाता है । अब तो इन खर्चो की कोई सीमा ही नहीं रह गई है । किसी भी चीज के लिए कितना भी पैसा खर्च किया जा सकता है । बस वो चीज कुछ हट कर अलग होनी चाहिए । इसी कड़ी में थीम wedding का भी चलन बढ़ गया है । कई बार यह कम बजट में भी हो जाती है परन्तु जब कुछ अलग सजावट की बात आती है तो खर्चा तो बढ़ ही जाता है ।

आज आप सभी के लिए Lotus theme (कमल के फूल) पर की गई सजावट की फोटो पेश है । इसे देखकर आप अंदाजा लगा ही सकते है कि कितना पैसा इसकी सजावट पर खर्च हुआ होगा । इस तरह की शादी पर सभी चीजे नए तरीके से बनाने पड़ती है इसलिए पैसा भी ज्यादा खर्च होता है ।

lotus07.jpg

lotus08.jpg

lotus03.jpg

lotus01.jpg

lotus02.jpg

सजावट को बारीकी से समझने के लिए zoom करके सजावट के लिए हुए फोटो ।

lotus05.jpg

lotus06.jpg

lotus09.jpg

आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । आप चाहे तो उन सजावटो का उपयोग अपने मांगलिक कार्यक्रमों में कर सकते है मुझे कोई भी आपत्ति नहीं है । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :

  1. @mehta/banking-license-for-crypto-broker-bitcoin-suisse
  2. @mehta/france-to-approve-first-crypto-issuers-new-rules-on-the-way
  3. @mehta/butterfly-theme-birthday-celebration-india

Theme Wedding Stage Steeming

Footer mehta.gif

H2
H3
H4
Upload from PC
Video gallery
3 columns
2 columns
1 column
13 Comments