How Steem Price will Rise? - @mehta

How Steem Price will Rise?

हम सभी steemians यही सोचते रहते है कि steem की कीमत कैसे बढ़े और ये ओर ऊपर, ओर ऊपर कैसे जाए ? हम ऐसा क्या करे या Steemit,Inc. ऐसा क्या करे या हम सभी steemians ऐसा क्या करें ?

112.jpg
source

इसके लिए मेरा ऐसा सोचना है कि हमारे छोटे-मोटे प्रयासो से कुछ खास नहीं होने वाला है । इसके लिए कोई कुछ कर सकता है तो वो है Steemit,Inc. । जो कुछ या कहे की सब कुछ कर सकती है । अब आप कहेंगे वो कैसे ? तो आप इसे पढ़े, हो सकता है आप भी इन बातों से सहमत हो :-

यदि Steemit,Inc. ये बातें फैला दे (चाहे उसके लिए कोई भी माध्यम काम में लेना पड़े, जैसे प्रेस रिलीज़ या कुछ ओर) कि

  1. हमारे रोज के खर्च के लिए अब हमें steem नहीं बेचने पड़ेगें । हमारे सारे खर्चे हमारे विज्ञापन से प्राप्त आमदनी से पुरे हो जाते है और बल्कि हमें कुछ डॉलर बच भी जाते है । अभी हमें लगभग 100K $ विज्ञापन से प्राप्त हो रहे है ।
  2. अब हमारा पूरा ध्यान SMT (Smart Media Token) को लाने में है और हमारी पूरी टीम इस पर दिन रात काम कर रही है । हम अब अपनी टीम बढ़ाने की भी तैयारी में है जिससे SMT के काम में ओर तेजी आ सके और हम इसे जल्द से जल्द पूरा कर सके । यदि ये कोई तारीख भी दे पाए, तो बहुत ही अच्छा रहेगा । ये नहीं भी हो पाए तो कम से कम लगभग महिना तो बता ही दे ।
  3. हम SPS HF21 में शुरू कर रहे है जिसमे हमने इस वर्ष 10% पूल को कम करके 5% का रखने का निर्धारित किया है । इसे हम देखेंगे की शरुआत कैसे रहती है उस हिसाब से इसे बढ़ाएंगे । यदि कुछ जरुरत हुई तो जो हमारे पास विज्ञापन से अतिरिक्त आमदनी बचेगी तो उससे इसमें पूर्ति की जाएगी ।
  4. हमारा विज्ञापन के द्वारा ऐसे ही आमदनी बढती रही तो हम steem वापिस खरीदकर उसे नष्ट (Burn) कर देंगे ।

यदि इनमे से कुछ भी या सभी बिन्दु प्रयोग में लाए जाते है तो निश्चित रुप से हमें steem की कीमत एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है ।
source

ऐसा मैं ही नहीं सोचता हूँ बल्कि हमारे कुछ बड़े steemians भी ऐसा ही सोचते है । उम्मीद है ऐसा कुछ steemit करेगा तो steem को कुछ तो पंख लग ही जाएंगे ।

यदि आप भी इन बातों से सहमत है तो इन बातों की इतना फैलाओ की Steemit,Inc. तक ये बात पहुँच जाए या फिर कम से कम अपने मित्रों या social मीडिया तक तो ये बाते पहुँच ही जाए ।

आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । आप चाहे तो उन सजावटो का उपयोग अपने मांगलिक कार्यक्रमों में कर सकते है मुझे कोई भी आपत्ति नहीं है । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :

  1. @mehta/golden-temple-shri-shankheshwar-parshwath-falna-outing-travel-series-10
  2. @mehta/jahaj-mandir-mandavla-jalore-outing-travel-series-9
  3. @mehta/pavapuri-tirth-jeev-maitri-dham-in-sirohi-outing-travel-series-8

Steem on Moon Steeming

Footer mehta.gif

H2
H3
H4
Upload from PC
Video gallery
3 columns
2 columns
1 column
14 Comments