US - China Trade War : India May Get Apple
जैसा की आप सभी को मालूम ही है कि अमेरिका और चाईना के बीच बहुत दिनों से व्यापार को लेकर युद्ध (trade war) छिड़ा हुआ है । कोई भी किसी को बक्श्ने को तैयार नहीं है । दोनों ही देश अपनी-अपनी बातों को लेकर अड़े हुए है । इस बीच एक ख़बर निकल आ रही है कि Apple Ind. ने अपना एक बचाव का तरीका सोच रखा है । यदि दोनों देशों के बीच कुछ भी ज्यादा ख़राब होता है तो Apple Ind. अपना iphone मोबाइल बनाने का कारखाना भारत में ला सकती है ।
Source : livemint
अभी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चाईना को यह बताकर डराया है कि अभी 300 बिलियन $ के नए चाईनिज सामान पर टैक्स लगाने की बात कहकर । Foxconn के बोर्ड के सदस्य और semiconductor डिवीज़न के मुख्य अधिकारी Young Liu ने तायपेई (Taipei) में मंगलवार को यह कहा है कि
“Twenty-five percent of our production capacity is outside of China and we can help Apple respond to its needs in the US market," said Liu, adding that investments are now being made in India for Apple. “We have enough capacity to meet Apple’s demand."
अभी वैसे भी भारत में इसके कुछ मोबाइल की क्वालिटी टेस्टिंग चेन्नई में होती है और कुछ पुराने मॉडल्स भी बैंगलोर में बनाए जाते है । तो इसमें कुछ आश्चर्य नहीं है यदि Apple अपना मोबाइल बनाने का कारखाना भी भारत में ले आए । क्योकि दिनों-दिन अमेरिका और चाईना में व्यापार की लड़ाई बढती ही जा रही है ।
तो यह हुई ना हमारे लिए एक अच्छी ख़बर कि भारत को भी अब Apple मिलने वाला है ।
आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये विवाह की सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव (wedding celebration) में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं (no objection) होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friend's) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :
- @mehta/tuesday-colorchallenge-wedding-in-orange-entry-gate
- @mehta/73byuv-wedding-stage-colorchallenge-red-monday
- @mehta/indian-wedding-stage-on-film-theme