Love Steeming

सभी steemians के लिए आज कमल के फूल की आकार में सजा धजा विवाह का मंच आकलन के लिए प्रेषित है । ये वो कमल का फूल ही है जो कीचड़ में ही खिलता है । और ये आज मेरे प्रकाशन को खिलाने के लिए मेरे प्रकाशन में आया है।
भारतीय शादियों की यही खास बात है कि पूरा परिवार एक साथ पूरी शादी में सभी कार्यक्रमों में पूर्ण रूप से शामिल होता है और खूब मजे भी करता है । जैसा आप नीचे दिये गए चित्र में भी देख सकते है कि किस प्रकार से सभी आनन्द ले रहे है । और ये किसी एक शादी की बात नहीं है सभी शादियों में ऐसा ही होता है ।




आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friends) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :
- @mehta/entry-gate-wedding-colorchallenge-sunday-purple
- @mehta/gallery-and-entry-gate-decoration-in-indian-wedding
- @mehta/wedding-reception-stage-decoration-in-india
Enjoy and Love Steeming
