Wedding Reception Stage Decoration in India

Wedding Reception Stage Decoration in India

stage02.jpg

आज का स्वागत मंच बड़ा ही भव्य, विशाल और आकर्षक है । इसे देखकर ही आपको इसकी विशालता का अनुभव हो गया होगा । अभी तो यह मंच तैयार ही हो रहा है । आगे की सोचो क्या -2 हो सकता है ।

यह शादी का मंच एक उच्च मध्यमवर्गीय परिवार के आयोजन का है । आपकी आशा अनुरूप मैंने इसके अलग - अलग प्रकार से खीचें चित्रों को प्रदर्शित करने की कोशिश की है । जिससे आपको इसकी पूरी सजावट का पता लग सके ।

इसे मंच को तैयार करने में लगभग दो दिन का समय लग जाता है । वो भी तब जब दिन-रात कारीगर काम करते है तब । इसलिए ही तो ये इतना सुंदर लगता है । तो देर किस बात की है आप भी अपनी शादी में लगवा लीजिए ।

stage01.jpg

stage05.jpg

stage06.jpg

stage04.jpg

stage03.jpg

आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friends) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :

  1. @mehta/indian-wedding-decor-colorchallenge-thursday-green-part-2
  2. @mehta/wedding-entry-gate-colorchallenge-yellow-wednesday
  3. @mehta/wedding-stage-colorchallenge-orange-tuesday

Wedding Stage Steeming

Footer mehta.gif

H2
H3
H4
Upload from PC
Video gallery
3 columns
2 columns
1 column
15 Comments