Wedding Entry Gate with Gallery Decor : Orange

नारंगी रंग की आज मंगलवार की रंग-प्रतिर्स्पधा (Tuesday Colorchallenge) के लिए, आज ये विवाह समारोह का प्रवेश द्वार और गैलरी का मनोहारी दृश्य आपके लिए प्रस्तुत है । इसमें कपड़ो को बड़ी ही चालाकी से ख़ूबसूरती के साथ प्रयोग किया है । जो देखने में मनभावन के साथ सादगीपूर्ण भी लग रहा है । यदि आप भी ऐसी शादी में जाना चाहते है तो फिर इन चित्रों का आनन्द लीजिए और विवाह के उत्सव में खो जाइये ।
आप क्रम से इन चित्रों को देखकर इसमें प्रवेश होने का अनुभव कर सकते है । मैंने इन्हें क्रम में ही प्रस्तुत किया है । बस आखिर में कुछ चित्र सजावट के हिसाब से जोड़ दिये है ।





आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव (wedding celebration) में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं (no objection) होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friend's) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :
- @mehta/3zyujp-wedding-stage-colorchallenge-red-monday
- @mehta/entry-gate-wedding-colorchallenge-sunday-purple
- @mehta/gallery-and-entry-gate-decoration-in-indian-wedding
प्रवेश द्वार और गैलरी की Steeming
