Wedding Reception Stage : Colorchallenge Sunday Purple

आज का यह विवाह स्वागत मंच (Reception Stage) मैंने रविवार की रंग प्रतियोगिता के लिए चुना है । यह चित्र मुझे रविवार के बैगनी रंग के लिए उपयुक्त लगा ।
जब भी कुछ लिखने का समय आता है तो समझ में ही नहीं आता है कि क्या लिखे । पर लिखना तो होगा ही, इसलिए दिमाग दौड़ाओ और लिखते जाओ ।
विवाह के एक-दो दिन बाद जब अपने मिलने वालों को खाने पर बुलाते और नए दूल्हा-दुल्हन का स्वागत करते है, तो हम उसे रिसेप्शन कहते है इसलिए इसमें काम में आने वाले मंच को स्वागत मंच कहते है । वैसे तो आपको पता ही होगा, फिर मै बता रहा हूँ ।



आप सभी मेरी और भी पोस्ट से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव और पसंद कर लीजिए :
- @mehta/indian-entry-gate-and-stage-decoration-in-wedding
- @mehta/gallery-and-entry-gate-decoration-in-wedding
- @mehta/indian-wedding-decor-colorchallenge-thursday-green-part-1
Wedding Reception Stage Steeming
