Indian Wedding Entry Gate : Crown

आज बहुत दिनों के बाद आप सभी steemians के लिए मैं शादी की सजावट की पोस्ट लेकर आया हूँ । इसमें शादी की सजावट राजा-महाराजाओं की तरह है । जैसा आप देख पा रहे है कि मैंने शादी के मुख्य स्वागत द्वार (entry gate) की फोटो पेश की है जो बिल्कुल एक राजा के मुकुट/ताज (crown) की तरह दिखता है । इसे ओर अधिक आकर्षक बनाने के लिए फूलों से सजाया गया है । यह सर का ताज ऐसा लगता है कि मानों सोने से बनाया गया हो । और जिसके सिर पर यह सजेगा वह कितना अमीर पैसे वाला होगा । यहाँ भारत में वैसे भी राजाओं की तरह शादी करने का लोगों को बहुत शौक़ है । परन्तु कर कुछ लोग ही पाते है क्योंकि सबके पास इतना पैसा शादी पे खर्च करने के लिए नहीं होता है । मुझे उम्मीद है आप भी कभी न कभी इस तरह की शाही शादी में जरुर गए होंगें ।
जो भी हो आखिर, आपको यह सजावट कैसी लगी बताइएगा जरुर ।





आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । आप चाहे तो उन सजावटो का उपयोग अपने मांगलिक कार्यक्रमों में कर सकते है मुझे कोई भी आपत्ति नहीं है । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :
- @mehta/what-is-this-chinese-gift-do-you-know
- @mehta/gold-us-fed-and-indian-rupees-relation
- @mehta/four-theories-behind-moon-s-origin-isro-tweets
Wedding Entry Gate Steeming
