Nakki Lake - Mount Abu : Outing Travel Series #4
यह नक्की झील का शाम के समय लिया गया फोटो है । इस चित्र को लेने के लिए झील के पश्चिमी छोर का प्रयोग किया है । वैसे तो इन गर्मियों के समय में झील में पानी बहुत ही कम है परन्तु फिर भी पर्यटकों के आनन्द लेने में कोई कमी नहीं दिखी । आप इस फोटो को गौर से देखेगें तो पाएंगे कि झील में तैरने वाले फव्वारे है, जो LED लाईट के साथ झील की सुन्दरता को रात्रि के समय चार चाँद लगा रहे है ।

आप सभी को अलग-अलग जगह से झील का फोटो दिखाने के लिए, यह फोटो टॉड रॉक की ऊंचाई से लिया गया है ।

यह झील दे पूर्वी छोर जो कि झील का मुख्य प्रवेश का रास्ता है वहां से लिया गया है ।


ये फोटो पश्चिमी छोर से लिए गए है और आख़री फोटो तो अंधेरा होने पर लिया गया है । बीच में सफेद रंग में तैरती हुई चीज तैरता हुआ फव्वारा है ।



आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :
- @mehta/toad-rock-mount-abu-outing-travel-series-3
- @mehta/ranakpur-temple-outing-travel-series-2
- @mehta/temple-of-mata-ji-at-ranakpur-outing-travel-series-1
नक्की झील की Steeming
