Nakki Lake - Mount Abu : Outing Travel Series #4

Nakki Lake - Mount Abu : Outing Travel Series #4

यह नक्की झील का शाम के समय लिया गया फोटो है । इस चित्र को लेने के लिए झील के पश्चिमी छोर का प्रयोग किया है । वैसे तो इन गर्मियों के समय में झील में पानी बहुत ही कम है परन्तु फिर भी पर्यटकों के आनन्द लेने में कोई कमी नहीं दिखी । आप इस फोटो को गौर से देखेगें तो पाएंगे कि झील में तैरने वाले फव्वारे है, जो LED लाईट के साथ झील की सुन्दरता को रात्रि के समय चार चाँद लगा रहे है ।
Nakki06.jpg

आप सभी को अलग-अलग जगह से झील का फोटो दिखाने के लिए, यह फोटो टॉड रॉक की ऊंचाई से लिया गया है ।

Nakki03.jpg

यह झील दे पूर्वी छोर जो कि झील का मुख्य प्रवेश का रास्ता है वहां से लिया गया है ।

Nakki01.jpg

Nakki02.jpg

ये फोटो पश्चिमी छोर से लिए गए है और आख़री फोटो तो अंधेरा होने पर लिया गया है । बीच में सफेद रंग में तैरती हुई चीज तैरता हुआ फव्वारा है ।

Nakki04.jpg

Nakki05.jpg

Nakki07.jpg

आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :

  1. @mehta/toad-rock-mount-abu-outing-travel-series-3
  2. @mehta/ranakpur-temple-outing-travel-series-2
  3. @mehta/temple-of-mata-ji-at-ranakpur-outing-travel-series-1

नक्की झील की Steeming

Footer mehta.gif

H2
H3
H4
Upload from PC
Video gallery
3 columns
2 columns
1 column
9 Comments