Temple of Mata ji at Ranakpur : Outing Travel Series #1

कल की ही बात है मैं अपने मित्र के साथ उदयपुर से घुमने के लिए निकल गया । अभी वैसे यहाँ बहुत ही गर्मी का मौसम है, परन्तु बहुत दिनों से मित्रों के साथ घुमने का अवसर नहीं मिला तो इस गर्मी के मौसम में ही विचार कर लिया और काम से तीन दिनों का अवकाश ले लिया । अनोखी बात ये रही की ठीक इसी दिन ही सुबह- सुबह मौसम एकदम से बदल गया और ठंडा हो गया । हम राणकपुर जैन मंदिर के लिए सुबह ही निकल गए । लगभग 90 किलोमीटर की दुरी हमने गाड़ी से ढाई घंटे में तय की, उसमे से एक घंटे तक तो बारिश होती रही और जब हम राणकपुर पहुंचे तो वहां भी बारिश हो ही रही थी । हमें मंदिर में दर्शन कर आरती का लाभ लिया और कुछ देर कमरा लेकर आराम किया । फिर हम दिन में वहां टहलने निकल गए । वहां वैसे आस-पास मंदिर के अलावा ओर कुछ है नहीं, परन्तु कुछ ही दुरी पर हमें वहां एक माता जी का मंदिर मिला । मैं वैसे कई बार राणकपुर पहले भी जा चूका हूँ, परन्तु इस मंदिर पर पहले कभी भी नहीं गया था ।
मंदिर बड़ा ही सुंदर, शांत और अनोखा है । इस मंदिर तक हमें पहुँचाने के लिए तीन कुत्ते भी हमारे साथ राणकपुर मंदिर से हमारे साथ-साथ चल रहे थे । हमें वहां पहुंचाकर ही उन्होंने दम लिया । आपके लिए नीचे उन तीनों कुत्तों की फोटो मैंने पोस्ट की है । आपके लिए मंदिर की भी कुछ फोटो डाली है जिससे आपको कुछ जानकारी मिल सके ।



आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको कुछ विवाह की सजावट पसंद आये और कुछ अलग विषय पर बनी पोस्ट भी पढना चाहे । आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव (wedding celebration) में इन सजावट का इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं (no objection) होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friend's) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :
- @mehta/us-china-trade-war-india-may-get-apple
- @mehta/tuesday-colorchallenge-wedding-in-orange-entry-gate
- @mehta/73byuv-wedding-stage-colorchallenge-red-monday
मित्र के साथ घुमने की Steeming
