Jahaj Mandir - Mandavla - Jalore : Outing Travel Series #9

Jahaj Mandir - Mandavla - Jalore : Outing Travel Series #9

Jahaj02.jpg

जहाज मंदिर जैन तीर्थ राजस्थान के जालोर जिले से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर माण्डवला में है । यह मंदिर जहाजनुमा आकृति में बना हुआ है । इस मंदिर के अन्दर पूरा सजावट का कार्य काँच के टुकड़ो से किया गया है । अन्दर से देखने पर यह मंदिर बड़ा ही अदभुत लगता है । यहां पर भी यात्रियों के लिए भोजन की और ठहरने की सुविधा है । जैन स्थान होने से रात्रि भोज निषेध है ।

इस जहाज मंदिर का निर्माण 1993 में हुआ है और अधिक जानकारी के लिए आप इनकी website देख सकते है । यहां पर आपको बहुत सी जानकारी मिल जाएगी ।

हम यहां शाम के समय पहुँचे थे और शाम का खाना हमने यही लिया था । खाना बड़ा ही अच्छा और हल्का था । भोजन करके आनन्द आ गया । मैंने आप सभी के लिए इस मदिर के चारों तरफ से फोटो लिए है जो आपके लिए पेश-ए-नजीर है ।

Jahaj05.jpg

मंदिर के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ सकते है -

Jahaj03.jpg

Jahaj06.jpg

Jahaj04.jpg

सोने की प्याऊ - पानी की तृष्णा को शान्त करने के लिए, शीतल पानी की प्याऊ ।

Jahaj01.jpg

मंदिर के अन्दर के कुछ दृश्य आपके लिए । ये वही चित्र है, जो वहां खीचने की आज्ञा है ।

Jahaj07.jpg

Jahaj08.jpg

Jahaj09.jpg

Jahaj10.jpg

आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । आप चाहे तो उन सजावटो का उपयोग अपने मांगलिक कार्यक्रमों में कर सकते है मुझे कोई भी आपत्ति नहीं है । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :

  1. @mehta/pavapuri-tirth-jeev-maitri-dham-in-sirohi-outing-travel-series-8
  2. @mehta/bamanvad-ji-in-sirohi-outing-travel-series-6
  3. @mehta/india-plans-offer-incentives-companies-from-china

Love Steeming

Footer mehta.gif

H2
H3
H4
Upload from PC
Video gallery
3 columns
2 columns
1 column
7 Comments