Jahaj Mandir - Mandavla - Jalore : Outing Travel Series #9
जहाज मंदिर जैन तीर्थ राजस्थान के जालोर जिले से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर माण्डवला में है । यह मंदिर जहाजनुमा आकृति में बना हुआ है । इस मंदिर के अन्दर पूरा सजावट का कार्य काँच के टुकड़ो से किया गया है । अन्दर से देखने पर यह मंदिर बड़ा ही अदभुत लगता है । यहां पर भी यात्रियों के लिए भोजन की और ठहरने की सुविधा है । जैन स्थान होने से रात्रि भोज निषेध है ।
इस जहाज मंदिर का निर्माण 1993 में हुआ है और अधिक जानकारी के लिए आप इनकी website देख सकते है । यहां पर आपको बहुत सी जानकारी मिल जाएगी ।
हम यहां शाम के समय पहुँचे थे और शाम का खाना हमने यही लिया था । खाना बड़ा ही अच्छा और हल्का था । भोजन करके आनन्द आ गया । मैंने आप सभी के लिए इस मदिर के चारों तरफ से फोटो लिए है जो आपके लिए पेश-ए-नजीर है ।
मंदिर के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ सकते है -
सोने की प्याऊ - पानी की तृष्णा को शान्त करने के लिए, शीतल पानी की प्याऊ ।
मंदिर के अन्दर के कुछ दृश्य आपके लिए । ये वही चित्र है, जो वहां खीचने की आज्ञा है ।
आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । आप चाहे तो उन सजावटो का उपयोग अपने मांगलिक कार्यक्रमों में कर सकते है मुझे कोई भी आपत्ति नहीं है । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :
- @mehta/pavapuri-tirth-jeev-maitri-dham-in-sirohi-outing-travel-series-8
- @mehta/bamanvad-ji-in-sirohi-outing-travel-series-6
- @mehta/india-plans-offer-incentives-companies-from-china