Pavapuri Tirth - Jeev Maitri Dham in Sirohi : Outing Travel Series #8

Pavapuri Tirth - Jeev Maitri Dham in Sirohi : Outing Travel Series #8

Travel02.jpg

यह "पावापुरी तीर्थ- जीव मैत्री धाम " राजस्थान राज्य के सिरोही जिले से लगभग 30 किलोमीटर की दुरी पर National Highway 168 पर स्थित है । यहां मेरा अभी कुछ दिनों पहले ही परिवार सहित जाने का काम पड़ा । इसका परिसर बड़ा ही विशाल, सुंदर और साफ़-सुथरा है । यहाँ पर बड़ी ही संख्या में गाय और बैल है । जिनका कोई भी मालिक नहीं है या यु कहे की आवारा पशु है । यहाँ पर लाकर उनका पालन-पोषण किया जाता है । एक तरह से कहे तो यह एक गोशाला है ।

यहां पर बहुत ही साफ़-सफाई का बहुत ही ध्यान रखा जाता है । यहां पर जैन धर्मावलम्बी मंदिरों में भगवान के दर्शनों और पूजा-अर्चना करने दूर-दूर से आते है । यहां पर बड़े-बड़े दो-तीन जैन मंदिर है, जिन पर की कलात्मक कारीगरी देखते है बनती है ।

मैं बहुत अधिक फोटो तो नहीं ले पाया हूँ फिर भी आपके लिए कुछ फोटो यहां डाल रहा हूँ ।

Travel01.jpg

Travel04.jpg

Travel03.jpg

नीचे दिये ये फोटो बामनवाड़ जी तीर्थ के पास बन रहे मंदिर के है । जिसे दिल्ली में स्थित लोटस मंदिर के तर्ज पर बनाया जा रहा है । मेरी बामनवाड़ जी तीर्थ की पोस्ट का link है ।

Travel05.jpg

Travel06.jpg

आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । आप चाहे तो उन सजावटो का उपयोग अपने मांगलिक कार्यक्रमों में कर सकते है मुझे कोई भी आपत्ति नहीं है । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :

  1. @mehta/bamanvad-ji-in-sirohi-outing-travel-series-6
  2. @mehta/india-plans-offer-incentives-companies-from-china
  3. @mehta/are-2020-cryptocurrencies-go-mainstream-due-to-facebook-s-libra-calibra

पावापुरी जैन तीर्थ की Steeming

Footer mehta.gif

H2
H3
H4
Upload from PC
Video gallery
3 columns
2 columns
1 column
12 Comments