Mount Abu : Outing Travel Series #6 Final

Mount Abu : Outing Travel Series #6 Final

Mount02.jpg

इस बोर्ड पर बड़ा ही अच्छा सन्देश लिखा है कि मैं माउंट आबू से प्यार करता हूँ । इसे देखते ही इसका फोटो लेने की प्रबल इच्छा हुई और मैंने बिना देर किये ये फोटो खिंच लिया । यह साईनबोर्ड नक्की झील के पास वाले पार्क में लगा है । आज मैं माउंट आबू घुमने की आख़री पोस्ट डाल रहा हूँ ।

ठीक नीचे वाले दो फोटो गुरु शिखर जी के है । ये माउंट आबू की सबसे ऊँची पहाड़ी की चोटी पर बना मंदिर है । इसे आप फोटो में केसरिया रंग में देख कर ढूंढ सकते है । दुसरा फोटो उपर से नीचे की तलहटी का है ।

Mount03.jpg

Mount04.jpg

अब नीचे के चार फोटो ट्रेवर्स टैंक (Trevor's Tank) के है जो गुरु शिखर जी जाते समय देलवाडा मंदिर के जैन मंदिर के बाद में आता है । हम यहां पैदल ट्रेकिंग करते हुए गए थे । इसके लिए वन विभाग को प्रवेश शुल्क देना पड़ता है । परन्तु यहां कोई भी जानवर आपको नहीं दिखेगा । यहां पहुँचने पर एक छोटा सा तालाब है जो बड़ा ही खूबसूरत है । और एक तरफ पेड़ो पर झूले लगे है । बड़ी ही शान्त और आनन्ददायक जगह है ।

इस तालाब पर वन विभाग की तरफ से सुचना तो लगी है कि "इस तालाब में मगरमच्छ है", परन्तु हमें तो ऐसा कुछ दिखा भी नहीं और लगा भी नहीं की कोई मगरमच्छ होगा भी ।

Mount07.jpg

Mount08.jpg

Mount05.jpg

Mount06.jpg

आपके लिए इस माउंट आबू यात्रा का मेरी ओर से आखरी फोटो है । हमने इस यात्रा का बहुत ही आनन्द लिया ।
Mount01.jpg

आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :

  1. @mehta/hf-21-my-opinion-witness-share
  2. @mehta/flaggy-statue-of-christ-the-redeemer-mount-abu-outing-travel-series-5
  3. @mehta/nakki-lake-mount-abu-outing-travel-series-4

Mount Abu Steeming

Footer mehta.gif

H2
H3
H4
Upload from PC
Video gallery
3 columns
2 columns
1 column
5 Comments