Are 2020 Cryptocurrencies Go Mainstream Due To Facebook's Libra-Calibra?
आज सुबह जब यहाँ के समाचार पत्र में facebook के cryptocurrency शुरू करने के विचार के बारे में पढ़ा तो मन प्रसन्न हो गया । क्योंकि कुछ पखवाड़ो से भारतीय मीडिया में cryptocurrency को लेकर नकारात्मक खबरे ही चल रही है तो इस तरह की खबर से कुछ तो अच्छा लगता ही है । चाहे ये अभी चालू नहीं हुई है परन्तु फिर भी facebook की तरफ से आधिकारिक तौर पर कहा जाना भी बहुत ही बड़ी बात है ।
image source
यह की facebook cryptocurrency चालू करने वाला है खबर तो लगभग छ:-आठ महीनों से चल रही है । पर जो आधिकारिक तौर पर जो पुष्टि हुई है और मीडिया में जो खबर चली है उसकी बात ही कुछ ओर है ।
खबर में बताया गया है कि facebook की मुद्रा का नाम लिब्रा (Libra) है । जिसे सरकारी मुद्राओं का भी समर्थन प्राप्त है और इस वजह से इसे बहुत ही स्थिर मुद्रा कहा जा रहा है । इसके लेन-देन के लिए कैलिब्रा नाम का वॉलेट भी चालू किया जाएगा । यह currency 2020 तक बाजार में आ जाएगी । इस currency का नियंत्रण कुछ ही लोगों के हाथ में होगा, जैसा अभी blockchain वाली cryptocurrency में नहीं होता है । इसे डॉलर, यूरो जैसे मुद्राओं के लिए भी खतरा बताया जा रहा है ।
पर जो भी हो एकबारगी तो इतनी नकारात्मक मीडिया के प्रचार के बाद एक ठीक खबर भी बड़ी सांत्वना देती है ।
आपके क्या विचार है बताए .......
आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :
- @mehta/btc-crosses-usd11k-will-steem-sbd-goes-to-20usd
- @mehta/mount-abu-outing-travel-series-6-final
- @mehta/hf-21-my-opinion-witness-share