Indian Wedding Decor : Colorchallenge Thursday Green : Part #2

Indian Wedding Decor : Colorchallenge Thursday Green : Part #2

Green11.jpg

ये विवाह के चित्र पिछले सप्ताह प्रकाशित के आगे के है । जैसा की मैंने पिछली बार कहा था कि मैं आने वाले प्रकाशन में आपको इस विवाह के ओर भी चित्रों से अवगत कराऊंगा । तो आज आपके सामने प्रस्तुत है । पिछले प्रकाशन का जुडाव है :
@mehta/indian-wedding-decor-colorchallenge-thursday-green-part-1

आज के चित्रों में बैठने और खाने की व्यवस्था के बारे में है । ये सभी चित्र दिन के प्रकाश में लिए गए है । इन सभी छायाचित्रों को देखकर आपको एक अलग ही प्रकार की अनुभूति होगी । मैंने बहुत से छायाचित्रों के माध्यम से विवाह की सजावट को बताने की कोशिश की है उम्मीद है आपको समझ में आएगी ।

अब आगे की पोस्टों में, मैं आपको इसी शादी की ओर भी तस्वीरों से रूबरू कराऊंगा और वो सभी रात्रि के समय ली गई तस्वीरें होंगी । तो फिर इन्तजार कीजिए, मेरी आने वाली पोस्ट का.........

Green12.jpg

Green13.jpg

Green16.jpg

Green14.jpg

Green15.jpg

Green17.jpg

आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friends) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :

  1. @mehta/wedding-entry-gate-colorchallenge-yellow-wednesday
  2. @mehta/wedding-stage-colorchallenge-orange-tuesday
  3. @mehta/wedding-stage-colorchallenge-red-monday

Mahila Sangeet Setup Steeming

Footer mehta.gif

H2
H3
H4
Upload from PC
Video gallery
3 columns
2 columns
1 column
5 Comments