Wedding Stage : Colorchallenge Red Monday

आप सभी के लिए आज विवाह के मनभावन लाल रंग (Red Color) का मंच समीक्षा के लिए उपलब्ध है । यह एक सामान्य भारतीय विवाह का मंच है । इसे ज्यादा अच्छी तरह से समझने के लिए, इसके अलग-2 जगह से लिए चित्र लिए गए है । मुझे उम्मीद है आप सभी इस तरह की शादी में तो जररू ही गए होंगे ।
इस मंच पर सभी मेहमान आकर अपनी दूल्हा-दुल्हन के साथ फ़ोटो खिचवाते है । और ये तस्वीरे हमेशा के लिए गवाह बन जाती है कि हम इस विवाह उत्सव में शामिल हुए थे । सालों बाद, जब कभी दूल्हा-दुल्हन को समय मिलता है तो इन तस्वीरों को देखकर उस समय की यादें ताज़ा हो जाती है ।
इन तस्वीरों को देखकर, आपको कुछ याद आया क्या ? मुझे तो कुछ-कुछ अपनी शादी की बातें याद आने लग गयी है । आपको भी कुछ याद आए, तो बताना जरुर ।




आप सभी मेरी और भी पोस्ट से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव और पसंद कर लीजिए :
- @mehta/wedding-reception-stage-colorchallenge-sunday-purple
- @mehta/indian-entry-gate-and-stage-decoration-in-wedding
- @mehta/gallery-and-entry-gate-decoration-in-wedding
Red Wedding Stage Steeming
