Wedding Entry Gate : Colorchallenge Yellow Wednesday

आज आप सभी के लिए फूलों और आकृतियों से सुस्जित प्रवेश द्वार प्रदर्शित है । जिसे विवाह उत्सव में स्वागत द्वार के रूप में काम लिया है । प्रकाश की व्यवस्था ने इसे अति शोभनीय बना दिया है ।
आज की रंग स्पर्धा पीले रंग की होने से, मैंने आप सभी के लिए इसे चुना है । इसके द्वार के मध्य में रखी सजावट की सामग्री (props) बड़ी ही अनोखी लग रही है । यह शादी की सजावट एक उच्च मध्यमवर्गीय बजट की है । इस तरह की शादी में जाने का मौका, एक सामान्य भारतीय परिवार को कम ही मिल पाता है ।
आज मेरे पास इस प्रवेश द्वार के ज्यादा चित्र नहीं होने से, मैं आपके समक्ष कुछ ही चित्र प्रदर्शित कर पा रहा हूँ । आशा आप अभी को ये आकर्षक लगेंगे ।

आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friends) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :
- @mehta/wedding-stage-colorchallenge-orange-tuesday
- @mehta/wedding-stage-colorchallenge-red-monday
- @mehta/wedding-reception-stage-colorchallenge-sunday-purple
Yellow Wedding Entry Gate Steeming
