Indian Wedding Decor : Colorchallenge Thursday Green : Part #3

हरी रंग स्पर्धा के लिए आज में विवाह के संगीत संध्या का मंच प्रस्तुत कर रहा हूँ । यह बहुत आकर्षक तरीके से सजाया गया है । इस सजावट में मुख्य रुप से मोर के पंख की बनावट और रंग उपयोग में लिए गए है । और शाही ताड़ के पेड़ो पे की गई प्रकाश सज्जा अति आकर्षक लग रही है । आज प्रस्तुत सभी चित्र संध्या व रात्रि में लिए गए है ।
इस विवाह से जुडी पिछली post के जुडाव यहाँ नीचे दिये गए है, जिससे आप इस विवाह की सजावट के बारे में ज्यादा जान सकते है । जिसमे दिन में लिए गए चित्र है ।
- @mehta/indian-wedding-decor-colorchallenge-thursday-green-part-2
- @mehta/indian-wedding-decor-colorchallenge-thursday-green-part-1





आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friends) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :
- @mehta/wedding-stage-decor-colorchallenge-yellow-wednesday
- @mehta/wedding-entry-gate-with-gallery-decor-orange
- @mehta/3zyujp-wedding-stage-colorchallenge-red-monday
संगीत संध्या मंच की Steeming
