Ranakpur Temple : Outing Travel Series #2

Ranakpur Temple : Outing Travel Series #2

आज steemit के मित्रों मैंने राणकपुर जैन मन्दिर की फोटो प्रेषित की है । यह बहुत ही एतिहासिक, प्राचीन, और प्रसिद्ध जैन मंदिर है । मैंने लगभग सभी कोणों से इस मंदिर के बाहर से ली गई फोटो यहाँ पोस्ट की है । मैं लगभग इस मंदिर के 10-12 बार दर्शन कर चूका हूँ, फिर भी मुझे यह प्रकृति के बीच में स्थित मंदिर बड़ा ही अच्छा लगता है और बार-बार यहाँ आने का मन करता है ।

शुरू में इस मंदिर के पास स्थित पगलिया जी से ली गई फोटो है । जो इस मंदिर का उपर से लिए पूरा चित्र दिखाती है ।

Image from Top of the Jain Temple, Ranakpur

Top02.jpg

Top01.jpg

आइये अब हम इस मंदिर की फोटो के माध्यम से बाहर से परिक्रमा करते है ।

Front Image of Ranakpur Jain Mandir in Day Time

Front01.jpg

Front02.jpg

Right Side Photo of Temple, Ranakpur

इस तरफ से बुजुर्ग दर्शनार्थियों के लिए, जो कम चल फिर सकते है, उनके लिए दर्शन की व्यवस्था है ।

Right.jpg

Back Image of Rankapur Mandir

Back.jpg

Left side of Main Temple, Ranakpur.

इस तरफ मधुमख्खी के बहुत से छत्ते है जो आप को बड़े ही ध्यान से देखने पर दिखाई देंगे ।

Left01.jpg

Images taken during night

Night01.jpg

The below image is taken from approx 100meter distance from idol in night from front entry of temple

Night02.jpg

आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको कुछ विवाह की सजावट पसंद आये और कुछ अलग विषय पर बनी पोस्ट भी पढना चाहे । आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव (wedding celebration) में इन सजावट का इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं (no objection) होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friend's) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :

  1. @mehta/temple-of-mata-ji-at-ranakpur-outing-travel-series-1
  2. @mehta/us-china-trade-war-india-may-get-apple
  3. @mehta/tuesday-colorchallenge-wedding-in-orange-entry-gate

राणकपुर जैन मंदिर की Steeming

H2
H3
H4
Upload from PC
Video gallery
3 columns
2 columns
1 column
8 Comments