Starting of Mansoon in Udaipur : Pratap Park

आजकल हमारे यहाँ मानसून की वजह से मौसम बड़ा ही अच्छा है । इस बात को आप इन तस्वीरों से भी समझ सकते है । तो आज सुबह-सुबह ही प्रताप पार्क में जाने का मन बन गया, जो मेरे शहर में घर से 9-10 किलोमीटर की दुरी पर है । इससे पहले मेरे यहां जाने का काम नहीं पड़ा । यह स्थान लगभग 1-2 साल पहले ही बना है और उदयपुर शहर की मशहूर झील पिछोला के किनारे पर स्थित है ।
यह पार्क बहुत ही सुंदर है परन्तु आकार में छोटा है । इसी पार्क के किनारे के पास से इस झील में पानी की आवक होती है । इस पानी के बहाव को सीसारमा नदी कहते है । इस फोटो में आप झील में पानी आते हुए देख सकते है ।

इस प्रताप पार्क में उदयपुर वासियों के लिए एक बड़ा ही आकर्षण की चीज है जिसे आप इन फोटो में देख सकते है । यह ओर कुछ नहीं एक "I♥UDAIPUR" लिखा हुआ है । उदयपुर वासियों को एक बार तो यहाँ जाकर फोटो खीचना अच्छा लगता है । अभी यहाँ की सभी झीले लगभग पानी से खाली है इसलिए हमें इस मानसून से बड़ी उम्मीद है कि ये सभी झीलों को पूरी तरह से भर देगा । इन्ही झीलों से हमें पीने के पानी के आपूर्ति होती है या इसे इस तरह भी कह सकते है कि ये झीले ही उदयपुर की लाइफलाइन है ।


आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । आप चाहे तो उन सजावटो का उपयोग अपने मांगलिक कार्यक्रमों में कर सकते है मुझे कोई भी आपत्ति नहीं है । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :
- @mehta/steem-still-sitting-on-the-above-support-line-at-0-34usd
- @mehta/how-steem-price-will-rise-mehta
- @mehta/golden-temple-shri-shankheshwar-parshwath-falna-outing-travel-series-10
मानसून के शुरुआत की Steeming
