Golden Temple : Shri Shankheshwar Parshwath - Falna :Outing Travel Series #10

Golden Temple : Shri Shankheshwar Parshwath - Falna :Outing Travel Series #10

Golden08.jpg

यह स्वर्ण मंदिर भगवान श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ का है । जो राजस्थान के पाली जिले के फालना कस्बे के मध्य स्थित है । मुख्य कस्बे के पास होने से यह छोटे से परिसर में स्थित है । स्वर्ण की आभा लिए यह मंदिर बड़ा ही मनोरम लगता है । यहाँ पर भी भोजन और ठहरने की व्यवस्था है । यहाँ का भोजन भी उत्तम है ।

इस मंदिर में भी काँच का बहुत सा काम किया हुआ है । मुख्य मंदिर के नीचे बने रास्ते में भी भगवान की मूर्ति है जिसे भी काँच की कारीगरी से सजाया गया है । इस मंदिर को बनाने में सहयोग करने के लिए, यहाँ के आसपास के जैन परिवारों ने लगभग 100 किलोग्राम सोने का दान किया था । मुख्य मूर्ति काले पत्थर से बनी है ।

कुछ दिनों पूर्व ही मेरा यहाँ जाने का काम पड़ा था, तो मैंने आप सभी के लिए यहां के कुछ चित्र ले लिए थे । मंदिर के अन्दर फोटो लेना मना है अत: मंदिर के अन्दर के फोटो मैं आपके लिए नहीं ले पाया ।

Golden03.jpg

Golden05.jpg

Golden01.jpg

मंदिर के नीचे बना मार्ग, इसमे भी भगवान की मूर्ति है ।

Golden02.jpg

मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार

Golden06.jpg

Golden07.jpg

आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । आप चाहे तो उन सजावटो का उपयोग अपने मांगलिक कार्यक्रमों में कर सकते है मुझे कोई भी आपत्ति नहीं है । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :

  1. @mehta/jahaj-mandir-mandavla-jalore-outing-travel-series-9
  2. @mehta/pavapuri-tirth-jeev-maitri-dham-in-sirohi-outing-travel-series-8
  3. @mehta/bamanvad-ji-in-sirohi-outing-travel-series-6

स्वर्ण मंदिर, फालना की Steeming

Footer mehta.gif

H2
H3
H4
Upload from PC
Video gallery
3 columns
2 columns
1 column
14 Comments