Toad Rock - Mount Abu : Outing Travel Series #3

Toad Rock - Mount Abu : Outing Travel Series #3

Toad Rock 06.jpg

आपने टॉड रॉक, माउंट आबू के बारे में तो सुना ही होगा । अब आप इसे मेरे फोटोग्राफी के नजरिये से भी जान लीजिए । यह एक बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक स्थान है । मुझे इसके बारे में पहले से पता नहीं था । जब हम माउंट आबू घूम रहे थे, तो कुछ सेलानियों ने हमसे टॉड रॉक के बारे में पूछा तो हमें भी जिज्ञासा हो गई, कि आखिरकार ये है क्या ? फिर क्या था, हम भी ढूंढते हुए वहां पहुँच गए । यह स्थान नक्की झील के पास ही कुछ ऊंचाई पर है ।

आपके लिए मैंने क्रम से वहां तक पहुंचते हुए फोटो लिए है । जो आपके पेश-ए-नजीर है । सबसे पहले वहां की UIT का बोर्ड है जिस पर टॉड रॉक और स्वामी विवेकानंद जी तपस्या स्थल के बारे में लिखा है । टॉड रॉक के रास्ते में यह स्थल भी आता है जहाँ पर स्वामी विवेकानंद जी ने कुछ दिन बिताए थे ।

Toad Rock 01.jpg

वैसे तो टॉड रॉक तक जाने के लिए सीढियाँ बनी है पर कुछ देर बाद ये कुछ प्राकृतिक तरह की हो जाती है । इनकी कुछ तस्वीरें आपके लिए यहां पेश है ।

Toad Rock 02.jpg

Toad Rock 03.jpg

टॉड रॉक जाते समय रास्ते से लिए गया फोटो

Toad Rock 04.jpg

ऊपर पहुँचने पर मजा ही आ गया । दिन का समय था पर बादलों की वजह से गर्मी इतनी नहीं लग रही थी । ऊंचाई पर पहुँचने पर जो माउंट आबू का प्राकृतिक नजारा दिख रहा था, वह माशाल्लाह था । और इसके ऊपर से ठंडी-ठंडी तेज हवा ने जो सुकून दिल को पहुँचाया, मजा ही आ गया । सच में उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता ।

ऊपर पहुँचने पर लिया गया एक सुंदर फोटो ।

Toad Rock 05.jpg

आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको कुछ विवाह की सजावट पसंद आये और कुछ अलग विषय पर बनी पोस्ट भी पढना चाहे । आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव (wedding celebration) में इन सजावट का इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं (no objection) होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friend's) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :

  1. @mehta/ranakpur-temple-outing-travel-series-2
  2. @mehta/temple-of-mata-ji-at-ranakpur-outing-travel-series-1
  3. @mehta/us-china-trade-war-india-may-get-apple

Love Steeming

Footer mehta.gif

H2
H3
H4
Upload from PC
Video gallery
3 columns
2 columns
1 column
19 Comments