Toad Rock - Mount Abu : Outing Travel Series #3

आपने टॉड रॉक, माउंट आबू के बारे में तो सुना ही होगा । अब आप इसे मेरे फोटोग्राफी के नजरिये से भी जान लीजिए । यह एक बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक स्थान है । मुझे इसके बारे में पहले से पता नहीं था । जब हम माउंट आबू घूम रहे थे, तो कुछ सेलानियों ने हमसे टॉड रॉक के बारे में पूछा तो हमें भी जिज्ञासा हो गई, कि आखिरकार ये है क्या ? फिर क्या था, हम भी ढूंढते हुए वहां पहुँच गए । यह स्थान नक्की झील के पास ही कुछ ऊंचाई पर है ।
आपके लिए मैंने क्रम से वहां तक पहुंचते हुए फोटो लिए है । जो आपके पेश-ए-नजीर है । सबसे पहले वहां की UIT का बोर्ड है जिस पर टॉड रॉक और स्वामी विवेकानंद जी तपस्या स्थल के बारे में लिखा है । टॉड रॉक के रास्ते में यह स्थल भी आता है जहाँ पर स्वामी विवेकानंद जी ने कुछ दिन बिताए थे ।

वैसे तो टॉड रॉक तक जाने के लिए सीढियाँ बनी है पर कुछ देर बाद ये कुछ प्राकृतिक तरह की हो जाती है । इनकी कुछ तस्वीरें आपके लिए यहां पेश है ।


टॉड रॉक जाते समय रास्ते से लिए गया फोटो

ऊपर पहुँचने पर मजा ही आ गया । दिन का समय था पर बादलों की वजह से गर्मी इतनी नहीं लग रही थी । ऊंचाई पर पहुँचने पर जो माउंट आबू का प्राकृतिक नजारा दिख रहा था, वह माशाल्लाह था । और इसके ऊपर से ठंडी-ठंडी तेज हवा ने जो सुकून दिल को पहुँचाया, मजा ही आ गया । सच में उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता ।
ऊपर पहुँचने पर लिया गया एक सुंदर फोटो ।

आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको कुछ विवाह की सजावट पसंद आये और कुछ अलग विषय पर बनी पोस्ट भी पढना चाहे । आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव (wedding celebration) में इन सजावट का इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं (no objection) होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friend's) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :
- @mehta/ranakpur-temple-outing-travel-series-2
- @mehta/temple-of-mata-ji-at-ranakpur-outing-travel-series-1
- @mehta/us-china-trade-war-india-may-get-apple
Love Steeming
